Thursday, July 31, 2025

नेशनल हाइवे पर फिर पसरा मौत का सन्नाटा, तेज रफ्तार ने रौंदी 16 गायें – 15 की मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्से में फटे गौसेवक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर, 31 जुलाई 2025। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर खून से लाल हो गया। लिमतरा सरगांव के पास देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे 16 गौवंशों को रौंद दिया, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

घटना की भयावहता इतनी थी कि आसपास मौजूद लोगों की भी रूह कांप उठी। गौसेवकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मृत गायों के शवों को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटनास्थल पर चीख-पुकार और नारों का शोर देर रात तक गूंजता रहा।

Latest News

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती शुरू, CGPSC को भेजी गई मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया...

More Articles Like This