करौली सरकार के आश्रम में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

Must Read

Death of an elderly in suspicious circumstances in Karauli government’s ashram
ग्रेटर नोएडा। बिधनू स्थित करौली सरकार डॉ. संतोष भदौरिया के लवकुश आश्रम में रविवार देर रात एक नोएडा निवास बुजुर्ग भक्त की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मौत का कारण पता करने के लिए शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रेटर नोएडा, एनएसजी अपार्टमेंट निवासी 56 वर्षीय देवेंद्र सिंह भाटी करीब चार दिन पहले लवकुश आश्रम आए थे।
कलक्टरगंज निवासी आश्रम के देवादार गोपाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र सिंह आश्रम के अंदर बने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में रुके हुए थे। रविवार सुबह 7:30 बजे घूमकर लौटे और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया। इसके बाद रात नौ बजे तक उनके बाहर न निकलने पर सेवादारों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कटर की मदद से दरवाजा काटा गया तो देवेंद्र सिंह का शव जमीन पर पड़े गद्दे पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। इस पर नोएडा में रहने वाले उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने सोमवार तड़के शहर पहुंचकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। शव को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी कराई गई। हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This