Death In Love कोरबा | 10 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के देवपहरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार पंडो ने कथित रूप से प्रेम को साबित करने के दबाव में आकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध
सूत्रों के मुताबिक, कृष्ण कुमार का संबंध पड़ोसी गांव की एक नाबालिग लड़की से करीब तीन वर्षों से था। दोनों के रिश्ते की जानकारी जब लड़की के परिवार को लगी, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया और युवक को धमकाने लगे।
जिला मुख्यालय से ब्लाक तक स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल, लापरवाह सी एम् ओ को हटाने की मांग….
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
