Sunday, October 19, 2025

Deadly Attack: बंजारी बाबा उर्स में विवाद, युवक पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Deadly Attack रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार रात करीब 8 बजे बंजारी वाले बाबा के उर्स के दौरान एक युवक पर दो युवकों ने बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ अवि के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

Jashpur Road Accident : देर रात तेज रफ्तार ने ली एक युवक की जान, जशपुर में भीषण सड़क हादसा

घटना स्थल नूरजहां प्राइम के पास का है, जहां आर्यन खान उर्स कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान उसने देखा कि दो युवक – दानिश और ज़ीशान (दोनों संजय नगर मदनी चौक निवासी) – बाजे वाली गाड़ी के ऊपर चढ़े हुए थे। आर्यन ने उन्हें नीचे उतरने की हिदायत दी, जिससे दोनों भड़क गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने आर्यन के साथ गाली-गलौज करने के बाद उस पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला किया। हमले में आर्यन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह आर्यन को बचाया, जिसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा।

Latest News

Child Murder suicide: बालोद में मां ने ली मासूम बेटी की जान, फिर खुद को भी कर डाला खत्म

Child Murder suicide बालोद (छत्तीसगढ़): जिले में दिल दहला देने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक महिला...

More Articles Like This