Saturday, January 17, 2026

युवती की संदिग्ध हालत में मिली लाश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती. देश भर में एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सक्ती से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती की घर के पीछे स्थित बाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है.

जानकारी के अनुसार, युवती अपने दादा-दादी के साथ रहती थी. वहीं आज अचानक बाड़ी में उसकी संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है.

शव मिलने की सूचना पर सक्ती पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला बलात्कार कर हत्या का लग रहा है. जांच के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी.

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This