Monday, October 20, 2025

न्यायधानी में मिली पति-पत्नी की लाश, BSNL कर्मचारी से लूट, इधर डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने वाले 2 गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अपराध की अलग-अलग वारदातें सामने आई है. इनमें मर्डर, लूटपाट और मारपीट के अपराध शामिल हैं. पहली सनसनीखेज वारदात बिल्हा क्षेत्र में घर के अंदर पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है.

दरअसल, मकान में महिला का शव बिस्तर पर खून से लथपथ मिला, जबकि घनशयाम साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई बरामद की गई. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच जारी है. थाना प्रभारी उमेश साहू ने वारदात को लेकर कहा कि शवों के पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.

BSNL कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटा मोबाइल और पर्स

सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नकदी लूट का मामला सामने आया है. घायल बीएसएनएल कर्मी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, धूमा निवासी आदित्य पटेल बीएसएनएल में कार्यरत है. बीती रात वह दोस्त को बिलासपुर से छोड़कर अपने घर धूमा लौट रहा था. रात करीब दो–ढाई बजे वह सिलपहरी कम्पनी के पास अपनी बाइक से पहुंचा. इस दौरान लूटेरे बदमाशो ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में वह बाइक समेत गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. लूटेरे युवक के पास से 10 हजार रुपये नकद और 1 लाख का मोबाइल लेकर फरार हो गए. लहूलुहान सड़क पर पड़े घायल युवक को आसपास के लोगो ने 112 को कॉल कर सिम्स भेजा, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

दूसरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 8-10 बदमाशों का गुट एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहा है. चलती वाहनों के बीच युवक जान बचाकर भाग रहा है. बदमाश भी बेल्ट और शराब की खाली बोतल लेकर उसके पीछे दौड़ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर बेल्ट और शराब की खाली बोतल से पीटा. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

डिप्टी रेंजर पर हमला करने वाले दो गिरफ्तार

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, बीते 1 जून को सेमरिया गांव में अवैध रूप से घर में रखे सागौन लड़की को वनकर्मी जब्त करने के लिए गए थे. कार्रवाई के खिलाफ विरोध करते हुए अंधियार सिंह गोंड और सकून बाई गोंड ने वनकर्मियों पर जानलेवा कर दिया. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 121(1), 132, 221, 296, 351(2), 324(4), 191(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This