एक नक्सली को दंतेवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढ़ेर

Must Read

एक  नक्सली को दंतेवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढ़ेर

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा जिला सहित सरहदी क्षेत्रों में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी के निर्देशानुसार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् दन्तेवाड़ा से पुरंगेल, बड़ेपल्ली,डोडी तुमनार, गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा, तथा सी आर पी एफ की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान थाना किरंदुल अंतर्गत पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडी तुमनार व गमपुर के जंगल पहाड़ी के बीच पूर्व से ऐम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध हथियारों से अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू किया गया। पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर नक्सलियों पर जवाबी फ़ायरिंग कार्यवाही की गई ।जिसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल झाड़ी की आड़ लेकर भाग खडे़ हुये। पुलिस पार्टी के द्वारा सर्च करने पर मौके पर एक पुरुष माओवादी का शव बरामद हुआ जिसे जिला मुख्यालय लाया गया।

मौके पर सर्च करने पर एक नग 12 बोर बंदूक, 3 नग जिंदा राउंड, पिट्ठू बैग, दैनिक उपयोगी वस्तुएं, दवाइयां, नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है.

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This