Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर। जिले के तातापानी से लगे लुत्तीसढ़सा गांव में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 11 बजे पुराना मिट्टी का बांध टूटकर बह गया। अचानक आए इस हादसे में निचले इलाके के चार घर बाढ़ की चपेट में बह गए। इन घरों में रह रहे 8 लोग पानी में बह गए, जिनमें से दो की डेड बॉडी बरामद हो चुकी है, जबकि 6 लोग अब भी लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और देर रात से राहत-बचाव कार्य जारी है।
यह हादसा रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बांध पूरी तरह भर गया था। 1981 में निर्मित यह मिट्टी का बांध ओवरफ्लो होने लगा और मंगलवार रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच इसकी मेड़ टूट गई, जिससे बांध बह गया और आसपास के इलाकों में तबाही मच गई।