छत्तीसगढ़ में एक फिर शुरू होगा दाल-भात सेंटर, मंत्री लखनलाल देवांगन ने की घोषणा

Must Read

Dal-Bhat Center in CG : Dal-Bhat Center will start again in Chhattisgarh, Minister Lakhanlal Dewangan announced

Dal-Bhat Center in CG : छत्‍तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार फिर से दाल-भात सेंटर शुरू करने जा रही है। राज्‍य के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज यह घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि दाल-भात सेंटरों में श्रमिकों को फ्री में भरपेट भेजन मिलेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि यह योजना इसी वर्ष अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Read More : Ayodhya Ram Mandir Samachar : रामलला के लिए 15 लाख बुनकरों ने मिलकर तैयार किया विशेष कपड़ा, यहाँ देखे तस्वीर

बता दें कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार में प्रदेशभर में दाल भात सेंटर चलाए जा रहे थे, जहां गरीबों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता था, लेकिन 2018 में सत्‍ता परिवर्तन के बाद यह योजना ठप पड़ गई, जबकि राज्‍य सरकार दाल भात सेंटरों को प्रति प्‍लेट 52 रुपये का भुगतान कर रही है।

Latest News

IPS Transfer : भोजराज पटेल बने मुंगेली के एसपी, गिरिजा शंकर पहुंचे पुलिस मुख्यालय…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में दो भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया...

More Articles Like This