दशहरा की दूसरी रस्म डेरी गडाई की गई संपन्न

Must Read

दशहरा की दूसरी रस्म डेरी गडाई की गई संपन्न

छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की दूसरी रस्म डेरी गडाई आज सिराहसार में संपन्न कराई गई इस अवसर पर कचरापार्टी परगना से लाई गई साल की दो बल्लीयो को स्थापित किया गया इस मौके पर बस्तर दशहरा समिति टेंपल स्टेट कमेटी के कर्मचारियों के अलावा भारी संख्या में मांझी चलकी मेंबर मेंब्ररिन तथा बस्तर दशहरा का रथ निर्माण करने वाले कारीगर मौजूद रहे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई बस्तर दशहरा से जुड़ी मेंबर मेंबरिन उत्सव के रूप में मनाते हुए हल्दी खेली बताया गया कि कचरापार्टी परगना अंतर्गत बिरनपाल के ग्रामीण साल कष्ट लेकर जगदलपुर पहुंचते हैं इस रस्म के बाद विशाल कय रथ बनाने के लिए लकड़ी आना शुरू हो जाती है.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This