Getting your Trinity Audio player ready...
|
Daamaad hatyaakaand : कोरिया। जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी, जबकि उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कार्तिक कृष्ण नवमी-दशमी पर गणेश पूजन का महत्व, बुधवार को करें विशेष मंत्र-जप और आरती
जानकारी के अनुसार यह वारदात बचकापोड़ी पुलिस चौकी के बड़े साल्ही गांव में हुई। आरोपी दामाद ने खाट पर सो रहे अपने ससुर को रस्सी से बांध दिया और फिर ससुराल में बम फेंक दिया। बम के धमाके से ससुर की मौके पर ही मौत हो गई और सास गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया।
वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और ग्रामीणों से भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने की अपील की है।