पशुओं के साथ क्रूरता.. 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Cruelty to animals… accused absconding for 6 months arrested

राजनांदगांव। पशुक्रूरता के 6 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपीको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमनी से एक लाल रंग की टाटा कंपनी की ट्रक में मवेशी को ठूंस-ठूंसकर भरकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना पर भाजपा कार्यालय के पास मेन पुलिस को दूरसे देखकर वाहन को खड़ा कर भाग गया। ट्रक में लगे तालपत्री को हटाकर देखने पर 38 नग गाय, बछडा, बछिया को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक बिना हवा, पानी व चारा के ट्रक में भरा जाना पाया गया। जिस पर ट्रक के चालक के विरूद्ध अप.क्र. 934/23 धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवरण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This