Saturday, August 2, 2025

CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, 3 दिन पहले ही बना था पिता – रंजिश में वारदात की आशंका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सोनीपत (हरियाणा)। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खेड़ी दमकन में रविवार देर रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग देर रात कृष्ण को घर से बाहर बुलाकर ले गए और नजदीक ही गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह खून से लथपथ हालत में गिर चुका था।

परिजन तुरंत जवान को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

3 दिन पहले बना था पिता, पत्नी अस्पताल में भर्ती

मृतक जवान कृष्ण वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात था और एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। वह दो बच्चों का पिता था, जिनमें से एक बच्चे का जन्म तीन दिन पहले ही हुआ है। उसकी पत्नी अभी अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ था झगड़ा

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जवान हाल ही में हरिद्वार से कांवड़ लाने गया था, जहां कुछ स्थानीय युवकों से झगड़ा हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में कृष्ण की हत्या की गई है।

Latest News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 14 अगस्त तक करा सकेंगे पंजीयन

कोरबा, 2 अगस्त 2025। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने...

More Articles Like This