Monday, October 20, 2025

बीजापुर में ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे मिंगाचल कैंप स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन में हुई।

छत्तीसगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, खाद संकट से लेकर विकास योजनाओं तक कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मृतक जवान की पहचान पप्पू यादव, निवासी भोजपुरी, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से लौटकर कैंप में वापस ड्यूटी पर आया था। बुधवार की सुबह अपनी सर्विस राइफल से उसने खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि पप्पू यादव लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नैमेड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

Latest News

नशीली इंजेक्शन बिक्रेता एवं सप्लायर से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त, विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 को चौकी बसदेई पुलिस ने पकड़ा।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध...

More Articles Like This