Thursday, July 31, 2025

बीजापुर में ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे मिंगाचल कैंप स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन में हुई।

छत्तीसगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, खाद संकट से लेकर विकास योजनाओं तक कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मृतक जवान की पहचान पप्पू यादव, निवासी भोजपुरी, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से लौटकर कैंप में वापस ड्यूटी पर आया था। बुधवार की सुबह अपनी सर्विस राइफल से उसने खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि पप्पू यादव लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नैमेड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This