Sunday, October 26, 2025

CRPF Jawan Poison Case: ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर CRPF जवान ने खाया जहर, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CRPF Jawan Poison Case बलरामपुर (छत्तीसगढ़) | 25 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के ग्राम कुंदी कला निवासी और सीआरपीएफ 132 बटालियन में तैनात जवान राजाराम प्रजापति ने अपनी ससुराल वालों पर ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए जहर खा लिया।

कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का भूकंप, जनहानि की खबर नहीं

राजाराम वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में तैनात हैं। उन्होंने जहर खाने से पहले एक वीडियो जारी कर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में जवान ने कहा कि उनकी पत्नी, सास और ससुर सहित ससुराल के लोग लगातार उनसे पैसों की मांग करते हैं, और जब वह देने से इनकार करते हैं, तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं।

Gangrel Madai: मां अंगारमोती मंदिर में गूंजे जयकारे, गंगरेल मड़ई में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

प्रताड़ना से तंग आकर जवान ने जहर खा लिया, जिसके बाद उनकी गंभीर हालत में अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

राजाराम प्रजापति ने साल 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती ली थी और तब से लगातार देश सेवा में तैनात हैं। उनका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में स्थित है।

वीडियो में उन्होंने साफ कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी ससुराल वालों की होगी।

Latest News

छठ पर्व पर कोरबा में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और गोताखोर तैनात

कोरबा, 26 अक्टूबर 2025। जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के...

More Articles Like This