Thursday, November 13, 2025

Crime News : दो मासूम भाई-बहन की निर्मम हत्या, कुएं से बरामद हुए शव – गांव में मातम और आक्रोश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Crime News : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से रविवार शाम दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानदी में दो मासूम भाई-बहन की लाश गांव के कुएं से बरामद हुई। तीन वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय उसकी बहन का शव मिलने से पूरे गांव में मातम और सन्नाटा पसर गया। गांव में हर तरफ चीख-पुकार और आक्रोश का माहौल है।

भाजपा हसौद मंडल में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला सम्पन्न, ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। उनके मुंह कपड़े से बंधे मिले, जिससे साफ है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है। घटना के बाद बच्चों के पिता गजानंद वर्मा और मां मनीषा वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों के प्रयास के बाद दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। शवों को छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंचे और इस अमानवीय वारदात पर गहरा रोष जताया।

थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि घटना अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। हत्या के पीछे किसी पारिवारिक विवाद, रंजिश या किसी अन्य वजह की भी जांच की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और गांव में घेराबंदी बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में भय और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This