Saturday, October 18, 2025

Crime News : खड़ी ब्लैक थार से मिली अर्धनग्न सड़ी-गली लाश, इलाके में सनसनी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Crime News : रायपुर, 18 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में शुक्रवार शाम एक ब्लैक थार गाड़ी से अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रालास महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर थार (क्रमांक CG 04 PX 6888) खड़ी थी। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वहां से गुजर रहे एक राहगीर को गाड़ी से बदबू आने पर शक हुआ। उसने खिड़की से झांककर देखा तो पिछली सीट पर युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी।

जांजगीर-चांपा: नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और वाहन को सील कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि यह थार करीब 15 दिन पहले भिलाई-3 के पास एक्सीडेंट का शिकार हुई थी। इसके बाद गाड़ी को खींचकर शोरूम के सामने सर्विस रोड पर छोड़ दिया गया था। गाड़ी की खिड़की लॉक नहीं थी।

Latest News

Sandeep Kumar Kashyap Suspension : रायपुर जेल सहायक अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप निलंबित

Sandeep Kumar Kashyap Suspension रायपुर, 18 अक्टूबर 2025। रायपुर केंद्रीय जेल के सहायक अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल...

More Articles Like This