*अपराध बढ़े, लोग खुद को महफूज नहीं समझते; भाजपा मध्यावधि चुनाव की कर रही है तैयारी : डॉ. महंत*

Must Read

कोरबा: प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और सक्ति सांसद डॉक्टर चरणदास महंत ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोरबा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. महंत ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

डॉ. महंत ने कहा, “भाजपा की सरकार बनते ही राज्य में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। हत्या, लूटपाट, मारपीट और बलात्कार जैसी घटनाएं अब दिनदहाड़े हो रही हैं। प्रदेश के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है और आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के चल रहे सदस्यता अभियान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब जनता सुरक्षा और अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है, भाजपा का सदस्यता अभियान चलाना समझ से परे है। क्या भाजपा मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रही है?”

**हाथियों के हमलों से हो रही मौतों पर सरकार को घेरा**

डॉ. महंत ने जंगलों और ग्रामीण इलाकों में हाथियों के हमलों से हो रही मौतों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “न तो पिछली सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और न ही वर्तमान सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। हाथियों के हमलों में अब तक जिले में 5 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर इस दिशा में क्या किया जा रहा है।”

**ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा में पुल न होने से ग्रामीण और विद्यार्थी खतरे में**

डॉ. महंत ने ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा का जिक्र करते हुए एक वायरल वीडियो की भी चर्चा की, जिसमें ग्रामीण और छात्र मचान के जरिए नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह की स्थिति बेहद खतरनाक है। बच्चों और ग्रामीणों की जान जोखिम में है, और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मैं खुद इस मामले में अधिकारियों से बात करूंगा और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

डॉ. महंत की इन तीखी टिप्पणियों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब देखना यह होगा कि भाजपा सरकार इन आरोपों पर क्या जवाब देती है।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This