Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने अपनी हालिया स्टडी में यह स्पष्ट किया है कि कोविड वैक्सीन का अचानक हो रही मौतों से कोई सीधा संबंध नहीं है। यह अध्ययन विशेष रूप से 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों में अचानक हुई मौतों पर केंद्रित रहा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस रिपोर्ट की जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में उपयोग की गई कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं। इनमें गंभीर साइड इफेक्ट के मामले अत्यंत दुर्लभ हैं।
स्टडी में यह भी कहा गया कि अचानक मौतों के कई अन्य कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें अनुवांशिक कारण, जीवनशैली से जुड़ी आदतें, पहले से मौजूद गंभीर बीमारियां और कोविड संक्रमण के बाद होने वाली जटिलताएं शामिल हैं।