पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सज़ा

Must Read

पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सज़ा

उत्तरप्रदेश-गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीँ बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर दोपहर 2 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगी।

बता दें, 22 नवम्बर 2007 को मुहम्दाबाद पुलिस ने भांवरकोल और वाराणसी के मामले को गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल करते हुए गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर हैं। इसमें 23 सितंबर 2022 को सांसद एवं मुख्तार के विरुद्ध आरोप न्यायालय में प्रथम दृष्टया तय किया गया। अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी होने के बाद बहस पूरी हो गई है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This