न्यायालय ने एसपी को नोटिस किया जारी, ध्वनि प्रदूषण मामले पर कार्रवाई को लेकर प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र

Must Read

न्यायालय ने एसपी को नोटिस किया जारी, ध्वनि प्रदूषण मामले पर कार्रवाई को लेकर प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र

रायपुर – ध्वनि प्रदूषण के मामले में अदालत ने रायपुर के कलेक्टर और एसपी को नोटिस दिया है। इनसे अदालत ने नया शपथ पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। मामला एक जनहित याचिका से जुड़ा है। कोर्ट ने याचिका के मामले में जो आदेश दिए थे, अब अफसरों को नए सिरे से जानकारी देनी होगी कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी आदेश के मुताबिक क्या कार्रवाइयां हुईं।

रायपुर शहर में हो रहे ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर दायर अवमानना याचिका की 21 अप्रैल को सुनवाई करते हुए जस्टिस पी सेम कोशी और पार्थ प्रतीम साहू की युगल बेंच ने कलेक्टर और एसपी रायपुर को नया शपथ पत्र प्रस्तुत करने को आदेशित किया। जिसमें यह बताया जाए की जनहित याचिका में दिए गए आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि हम आशा करते हैं कि अधिकारी जनहित याचिका में दिए गए आदेश का शब्द: और मूल भावना में, दिन-प्रतिदिन पालन करके बताएंगे।

याचिका की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद रखी गई है। अवमानना याचिका छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति द्वारा दायर की गई है। पिछली सुनवाई में असंतुष्टी जाहिर करते हुए कोर्ट ने नया शपथ पत्र प्रस्तुत करने को आदेशित किया था।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This