इनसैट-3 डीएस मौसम उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

Must Read

Countdown begins for launch of INSAT-3DS weather satellite

चेन्नई। मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस के प्रक्षेपण की 27.5 घंटे की उल्टी गिनती शुक्रवार को शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसकी जानकारी दी। 16वें मिशन के तहत प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 14 का प्रक्षेपण शनिवार शाम 5.35 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से निर्धारित है।

इनसैट-3 डीएस उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के मौसम विज्ञान उपग्रह मिशन की ही अगली कड़ी है। इसका वित्त पोषण पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से किया गया है। इसरो के मुताबिक, सबसे भारी रॉकेट भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) का इस्तेमाल कर 3 डीएस उपग्रह को छोड़ा जाएगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This