Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 23 जुलाई 2025। कोरबा जिले के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 में सीसी रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप स्थानीय नागरिकों ने लगाया है। मात्र दो महीने पूर्व बनाए गए इस रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात शुरू होते ही वह पूरी तरह से टूट-फूट गया है। सड़क पर जगह-जगह से गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामेश्वर वैष्णव नामक ठेकेदार द्वारा आरके ज्वेलर्स से लेकर राठौर गुरुजी तक लगभग 300 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण कराया गया था, लेकिन यह कार्य पूरी तरह से घटिया और लापरवाहीपूर्ण ढंग से किया गया। निर्माण में ना तो पर्याप्त मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया गया और ना ही मटेरियल की गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। दो महीने के भीतर ही सड़क उखड़ गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं हुई हैं।
स्थानीय निवासी कमलेश साहू, संतोष यादव, मगतू दास, बेदराम साहू, छतराम साहू, सोनू रघुराई, सेवकराम साहू और जीतराम विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने इस मामले की मौखिक शिकायत प्रदेश सरकार में मंत्री लखन देवांगन और वार्ड के पार्षद प्रेम साहू से की है। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच की मांग की है।
जनता का कहना है कि जब पहली बार सड़क की खराब गुणवत्ता की शिकायत साइट इंचार्ज से की गई थी, तब एक-दो दिन के लिए काम रोका गया था, लेकिन बिना किसी तकनीकी जांच और सुधार के कार्य पुनः शुरू करा दिया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार को संरक्षण दिया जा रहा है।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क निर्माण कार्य को फिर से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए, ताकि नागरिकों को वर्षा ऋतु में असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस मामले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और ठेकेदारी सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।