|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विकास के नाम पर हो रहा घटिया रोड निर्माण चल रहा वार्ड में जी है भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है गेवरा बस्ती वार्ड 27 इंद्रजीत बिजवार के मोहल्ले में खुलकर ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है सी सी रोड निर्माण के नियम के तहत रोड बनाई जाती है लेकिन ठेकेदार नियम को अनदेखा कर अपनी मन मुताबिक काम कर रहा है इतना घटिया निर्माण किया जा रहा है कि वह रोड दो-तीन माह के भीतर में दम तोड़ देगी, जिस पर मोहल्ले वासियों का कहना है ठेकेदार के सुपरवाइजर को सही से नहीं निर्माण करने की शिकायत करने पर भी मोहल्ले वासियों की बातों को अनदेखा कर दिया जब इसकी शिकायत होने के बावजूद क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ने इस पर संज्ञा नहीं लेना पर, ठेकेदार ने कई मीटर तक रोड बना दिया, जो की आने वाले कुछ ही दिन यह महीने रोड टिक पाएगी इस तरह के घटिया निर्माण रोड पर क्या कार्यवाही नहीं होनी चाहिए, जिस प्रकार की गुणवत्ता हिन् रोड निर्माण किए जा रहे हैं इस तरह के रोड निर्माण पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जिस प्रतिनिधि को क्षेत्र के जनता ने बेहतर उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया गया है और उनके द्वारा अपने वार्ड या क्षेत्र मोहल्ले में घटिया निर्माण पर काम पर जनप्रतिनिधि ध्यान या संज्ञान नहीं लेती है तो जनता की उम्मीद ही खत्म हो जाएगी क्या जनता का टैक्स का पैसा इस तरह के घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को देनी चाहिए, जो अपने फायदे के लिए जैसा चाहे वैसा निर्माण कर रहें है,अगर इसी तरह का निर्माण क्षेत्र में होता रहा तो आने वाले समय में जनता को इस घटिया रोड निर्माण और विकास का घटिया निर्माण का सामना जनता को ही भुगतना पड़ेगा क्या इस खबर से नगर पालिका ठेकेदार पर कोई उचित कार्यवाही करती है




