Friday, August 1, 2025

GST भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप, ननकीराम कंवर ने PM को लिखा पत्र

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले का खुलासा करने वाले राज्य के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने अब एक और बड़ी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने वाणिज्यिक कर निरीक्षक (GST) भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और CBI से जांच कराने की मांग की है।

कंवर ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 और 2022 में GST विभाग में 350 पदों के लिए परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा से ठीक दो दिन पहले ही कुछ चयनित अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिल गया था। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा व्यापमं को आयोजित करनी थी, लेकिन विभाग ने खुद परीक्षा लेकर नियमों की अनदेखी की, जिससे भ्रष्टाचार को खुला आमंत्रण मिला।

उन्होंने तत्कालीन वाणिज्यिक कर आयुक्त समीर बिश्नोई के पीए और अन्य अधिकारियों से जुड़े कर्मचारियों के चयन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उन्हें 80 से 100 फीसदी तक अंक मिले हैं, जो संदेह को जन्म देता है कि उन्हें प्रश्न पत्र पहले ही मिल चुका था।

पूर्व मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए प्रधानमंत्री से मांग की है कि इसकी जांच CBI जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए ताकि सच सामने आ सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Latest News

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों को दिया गया दायित्व

जगदलपुर 01अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में लालबाग मैदान में...

More Articles Like This