Sunday, October 19, 2025

कैबिनेट बैठक में अहम फैसले: भारतमाला जांच EOW को सौंपी, नक्सलियों को आर्थिक मदद और फैलोशिप योजना लागू

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर : CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में अहम फैसले भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की जांच EOW को सौंपने का फैसला लिया गया है। CM साय ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में खूब गरमाया था। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी थी।

गुड़ाखू नहीं देने पर युवक पर कहर, चार लोगों ने जमकर पीटा, आंख और चेहरे पर गहरी चोट

इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी मिली है। इसमें सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

विधानसभा में चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वीकार किया कि भारत माला परियोजना में अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद रकबे के टुकड़े कर दिए गए। पहले से अधिकृत भूमि का दोबारा भू-अर्जन किया गया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार के जवाब पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि सिर्फ विभागीय जांच से दोषियों को बचने का मौका मिल जाएगा। यह एक बड़ा घोटाला है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं। दोनों राजनीतिक दलों के लोग भी इसमें मिले हो सकते हैं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This