छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एंट्री, इस जिले में मिला मरीज, देश मे तेजी से बढ़ रहे मामले

Must Read

Corona’s entry in Chhattisgarh also, patient found in Bilaspur

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हुई है। जिले में फिर से एक कोरोना मरीज मिला है। 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। RTPCR जांच में कोरोना की पुष्टि की गई है। शहर के तालापारा क्षेत्र का मरीज बताया जा रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है। देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के तालापारा क्षेत्र में भी कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

नए वैरिएंट की जांच में सैंपल को एम्स भेजा जाएगा. वहीं कोरोना के मरीज को घर में होम आइसोलेट किया जाएगा। बिलासपुर जिले में महीनों बाद फिर कोरोना संक्रमित मिला है. एनटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच की गई. इसमें भी संक्रमित पाया गया है. नए वेरिएंट के संक्रमण के बीच शहर में यह पहला मामला है. नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को एम्स भेजा जाएगा.

बताया जा रहा कि संक्रमित मरीज विदेश यात्रा से वापस लौटा था. जिले में आज 136 लोगों की जांच की गई थी. इसमें विदेश से लौटा युवक संक्रमित निकला।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This