UK से छत्तीसगढ़ लौटी 52 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, BF 7.4.1 वेरिएंट की हुई पुष्टि

Must Read

Corona report of 52-year-old woman who returned from UK to Chhattisgarh came positive, BF 7.4.1 variant confirmed

रायपुर। दुनिया में कोरोना की नई वेरिएंट और नई लहर की चुनौती के बीच प्रदेश के लिए एक राहत की खबर हैं। यूके से रायपुर लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए बाहर भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट आ गई है।

बता दे कि यूके से लौटी 52 वर्षीय महिला में बीएफ 7.4.1 वेरिएंट पाया गया है। यह भी ओमिक्रॉन वेरिएंट ही है, लेकिन चीन में तबाही मचाने वाली वेरिएंट बीएफ 7 से अलग है। एहतियातन स्वास्थ विभाग संक्रमित महिला और उसके परिजनों पर नजर रखता रहा, लेकिन उसके परिवार मे किसी और को संक्रमण नहीं हुआ है।

वहीं, हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसका सैंपल भी 16 दिसंबर को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था। उसकी जिनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट भी आ गई है। उसमें नॉन कंसर्न वेरिएंट बीए 2.75.2 मिला है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This