लोकभारती व एलआईसी एचएफएल द्वारा आयोजित इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

Must Read

लोकभारती व एलआईसी एचएफएल द्वारा आयोजित इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

छत्तीसगढ/कोरबा: लोकभारती व एलआईसी एचएफएल की ओर से उद्यम इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम का दीक्षांत समारोह 18 मार्च को आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में लोकभारती की ओर से अधिकारी शांतनु द्विवेदी, निखिल शर्मा, और भरत दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुडे‌ रहे, तथा मुख्य अतिथि – अरुण साहू, संजय जी, आकाश रकुंडे, प्रशांत राठौर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन लोकभारती के कौशल कुमार और उनकी टीम के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सभी 80 बच्चों को लोकभारती और एलआईसी एचएफएल की तरफ से सर्टिफिकेट और बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम के ही माध्यम से ट्रेनिंग की गुणवत्ता और उससे मिलने वाले लाभ पर भी खास चर्चा की गई। बच्चों से भी ट्रेनिंग और रोजगार पर बात हुई। कुल मिलाकर एक सुखद कार्यक्रम का आयोजन हुआ और क्षेत्र में भविष्य में ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम की और आवश्यकता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा लोगों को लाभ मिले और वो भी इन बच्चों की तरह आगे बढ़ सके। लोकभारती व एलआईसी एचएफएल सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही, उसकी कार्यप्रणाली प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This