Sunday, October 19, 2025

₹1.8 करोड़ की Mercedes Maybach को बनाया टैक्सी, एक राइड में शख्स ने कमाए ₹59,000

उत्तरी चीन के हेनान प्रांत के निवासी युआन ने पिछले साल नवंबर में $210,000 (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) में मर्सिडीज मेबैक खरीदी और उसे राइड-हेलिंग के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल अब केवल प्राइवेट उपयोग के लिए ही नहीं, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में भी होने लगा है। दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरू जैसे शहरों में आपने शायद पीली नंबर प्लेट वाली कमर्शियल लग्जरी गाड़ियां जैसे लैंड रोवर डिफेंडर, टोयोटा वेलफायर और मर्सिडीज एस क्लास देखी होंगी। हालांकि, भारत में ये गाड़ियां आमतौर पर बड़ी ट्रैवल एजेंसियों के पास टैक्सी के रूप में होती हैं, लेकिन एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने मर्सिडीज मेबैक को खरीदकर उसे टैक्सी में बदल दिया और अब इससे अच्छी कमाई कर रहा है।

पिछले साल नवंबर में उत्तरी चीन के हेनान प्रांत के युआन ने लगभग 1.8 करोड़ रुपये में मर्सिडीज मेबैक खरीदी और उसे राइड-हेलिंग के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया। युआन ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि उसने सिर्फ एक राइड से 59,000 रुपये की कमाई की। वह बताता है कि एक क्लाइंट ने उसकी कार को पूरे दिन के लिए बुक किया था। युआन ने 2019 से बीजिंग में लग्जरी राइड-हेलिंग सेवा शुरू की थी और इस तरह की गाड़ियां आमतौर पर केवल बीजिंग और शंघाई में ही उपलब्ध होती हैं।

युआन ने मर्सिडीज मेबैक के लिए 79 लाख रुपये का डाउन पेमेंट किया था, जिसमें से 58 लाख रुपये उसने पिछले 6 सालों में राइड-हेलिंग से बचाए थे और बाकी की रकम उसने लोन लेकर दी थी। इस कार के लिए वह हर महीने 1.7 लाख रुपये की ईएमआई चुका रहा है। इसके अलावा, युआन का हर महीने 35,000 रुपये का फ्यूल खर्च, 23,500 से 35,000 रुपये का खाने का खर्च और 53,000 रुपये का किराया भी है।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This