नई दिल्ली। लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill पारित हो गया है। इस विधेयक पर पूरे दिन बहस हुई। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
Waqf Amendment Bill: अनुराग ठाकुर ने खरगे पर क्या लगाया आरोप
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने खरगे पर घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में जो घोटाले हुए उसमें इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरेगे का नाम भी आता है।
आज राज्यसभा में अनुराग ठाकुर के आरोपों पर बोलते हुए खरगे ने कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के वक्फ बोर्ड की 1 इंच भी जमीन पर कब्जे को साबित कर देते हैं, मैं अपने पद (राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष) से इस्तीफा दे दूंगा।
वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी डीएमके
डीएमके ने एलान किया है कि वक्फ बिल के खिलाफ पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। आज डीएमके सांसदों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध किया।
ट्रंप टैरिफ से ध्यान भटकाने की कोशिश
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए यह वक्फ विधेयक पहले से ही योजनाबद्ध मुद्दा था।