Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली. महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।
SFI ने कहा कि, ABVP के कुछ छात्रों ने एक फीमेल स्टूडेंट को पीटा है। सोशल मीडिया X पर पिटाई का वीडियो भी शेयर किया। उधर विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि, SFI के छात्र उनका व्रत तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।