आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार पुलिस की लगातार कार्यवाही

Must Read

आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार पुलिस की लगातार कार्यवाही

चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुड़ा के अपराध क्रमांक 38 / 2023 धारा 307 भा.द.वि. के प्रार्थी रमाकांत शुक्ला पिता स्व० मधुसूदन शुक्ला जाति ब्राम्हण उम्र 54 वर्ष साकिन बालेंगा बडेपारा आज से करीब ढाई साल पहले ग्राम बोडनपाल के पवन कुमार बघेल को जान पहचान व घरेलू संबंध हाने से नौ लाख तीस हजार रूपये उधारी दिया था जिसका स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कराये थे दिन शुक्रवार दिनांक 17.03.2023 को पवन कुमार बघेल उधारी रकम वापस करूंगा । स्टाम्प, लिखा पढ़ी व चेक लेकर घर बुलाया था। प्रार्थी शाम 5-6 बजे पवन बघेल के घर ग्राम बोडनपाल गया जहाँ आरोपी पवन प्रार्थी को अपने घर अन्दर बैठाया और स्टाम्प और चेक मांगा। स्टाम्प व चेक को लाना भूल गया बोलने पर अचानक पवन सोच समझ कर लोहे की टंगिया से जान से मारने की नियत से प्राणघातक वार कर प्रार्थी के सिर में दो बार मारा । तब प्रार्थी तत्काल वहाँ से जान बचाकर भागा और इसी हालात में सी०एच०सी० बस्तर ईलाज के लिये गया ।

उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के दिशा निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा के अप० क० 38 / 2023 धारा 307 भा0द0वि0 के कायमी पश्चात् एस०डी०ओ०पी० लोहण्डीगुडा पंकज ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राकेश कुमार राठौर एवं चौकी घोटिया स्टॉफ की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर ग्राम बोडनपाल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर दिनांक 19.03.2023 के 18:00 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। जिसमें पुलिस चौकी घोटिया के निरीक्षक राकेश कुमार राठौर, स०उ०नि० कमलेश निर्मलकर आरक्षक 1072 हीरालाल देहारी, सहायक आरक्षक 5359 तुलाराम दीवान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This