Thursday, March 13, 2025

आरक्षक की जंगल में फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

Must Read

जगदलपुर। बस्तर जिले के बड़ाजी थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक आरक्षक नवलेश कश्यप (25 वर्ष) की लाश आज सुबह टाकरागुड़ा के जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, आरक्षक नवलेश कश्यप लोहंडीगुड़ा का निवासी था और पहले डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) में तैनात था. बाद में उसकी पोस्टिंग बड़ाजी थाने में की गई थी. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, हालांकि इसके पीछे के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में भी आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच शुरू कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नवलेश ने यह कदम क्यों उठाया. परिजनों और दोस्तों से पूछताछ जारी है.

Latest News

नये नवेले भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की आदूरदर्शिता का परिणाम अड़भार हो चला भाजपा विहीन

नविन जिला सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार मे भाजपा के बागी प्रत्याशी सीताराम प्रसाद श्याम बने नगर उपाध्यक्ष जिन्होंने...

More Articles Like This