Friday, August 1, 2025

पूर्व CM के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम आज, 33 जिलों में दोपहर 12 से 2 बजे तक आवागमन प्रभावित होने की संभावना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/बिलासपुर/जगदलपुर/21 जुलाई 2025 — पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज सोमवार को राज्य के सभी 33 जिलों में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्काजाम करेगी। यह विरोध प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है।

प्रदेश के सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभागों में चक्काजाम के चलते आम नागरिकों को भारी परेशानी हो सकती है। राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर के पास), धरसींवा और धनेली में नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा।

बिलासपुर और जगदलपुर में भी होगा असर
बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे नाकेबंदी करेंगे, जिससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर आवाजाही प्रभावित होगी। इसी प्रकार, जगदलपुर में आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम किया जाएगा, जिससे जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 स्थानों पर जाम की योजना
दुर्ग जिले में कांग्रेस द्वारा 6 प्रमुख स्थानों पर चक्काजाम की तैयारी की गई है। आम जनता और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। हालांकि, स्कूली बसों और एम्बुलेंस को जाम से छूट दी गई है।

Latest News

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती शुरू, CGPSC को भेजी गई मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया...

More Articles Like This