प्रदेशभर में 15 सितंबर से कांग्रेस निकालेगी जन आक्रोश यात्रा

Must Read

प्रदेशभर में 15 सितंबर से कांग्रेस निकालेगी जन आक्रोश यात्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारिया तेज कर दी है। बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस 15 सितंबर से जन आक्रोश यात्राएं निकालेगी।

बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा होगी। वहीं, सात बड़े नेता यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। डॉ गोविंद सिंह,कांतिलाल भूरिया अरुण यादव अजय सिंह कमलेश्वर पटेल जीतू पटवारी सुरेश पचौरी समेत पार्टी के सात नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जन आक्रोश यात्राएं निकाली जाएगी।

बता दें कि इस यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, घोटालों को जनता के बीच रखा जाएगा। बुधवार को पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई। करीब दो घंटे चली बैठक में चुनाव और प्रचार अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसमें प्रदेश में सात जन आक्रोश यात्राएं निकालने और इनमें कमलनाथ समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के दौरों को लेकर चर्चा हुई।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This