Monday, October 20, 2025

पत्ते लपेटकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, गांधी प्रतिमा के पास धरना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भोपाल, 30 जुलाई 2025 मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायकों ने आदिवासियों पर हो रहे कथित अत्याचार और वन अधिकार पट्टों की मांग को लेकर शरीर पर पत्ते लपेटकर विधानसभा में प्रवेश किया और गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए।

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों को जंगलों से जबरन बेदखल कर रही है और वन अधिकार कानून के तहत उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सदन के भीतर और बाहर जोरदार विरोध दर्ज कराया।

बनवार गांव में बड़ा हादसा, SDRF की टीम ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रश्नकाल में उठा टेंडर घोटाले का मुद्दा

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्म ने नियमों का उल्लंघन कर दस्तावेज जमा किए, इसके बावजूद उसे काम दे दिया गया। जवाब में मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि प्रक्रिया के तहत ही निविदाएं स्वीकृत की गईं और सरकार को इस बार 24 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछली बार की तुलना में काफी अधिक है।

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This