Sunday, October 19, 2025

कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू गिरफ़्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती/जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू को चांपा थाना पुलिस ने पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने के मामले में गिरफ़्तार किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 जून 2025 को चांपा के शंकर नगर निवासी चंद्रशेखर राठौर ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन अपने मकान के एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया है। कई बार मौखिक अनुरोध के बावजूद यूनिट नहीं हटाया गया।

घटना के दिन जांजगीर में ठेकेदारी का काम करने वाले चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर मौके पर मौजूद थे। उन्होंने विधायक साहू के निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूरों से यूनिट हटाने को कहा। इसी बात पर विधायक बालेश्वर साहू मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर प्रार्थी एवं उनके परिजनों से बहस करने लगे और गाली-गलौज की।

इस बीच हेमंत राठौर ने पूरे घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। यह देखकर विधायक ने कथित तौर पर मोबाइल छीन लिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। विरोध करने पर विधायक ने हेमंत राठौर को 6–7 थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए विधायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया था।

मामले की जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ़्तार किया, पुलिस ने इस गिरफ्तारी की सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, रायपुर को भी औपचारिक रूप से भेज दी है।

Latest News

JNU Controversy : दशहरा के दिन लेफ्ट और राइट छात्र संगठनों में हुई थी झड़प

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। लेफ्ट संगठनों...

More Articles Like This