Friday, February 7, 2025

सड़क पर धू-धू कर जली कांग्रेस नेत्री के रिश्तेदार की कार

Must Read

रायगढ़। सोमवार को खरसिया के रायगढ़ चौक के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, यह कार नेत्री नयना गबेल की रिश्तेदार की थी। कार में आग किस वजह से लगी इसका कारण अभी तक अज्ञात है। घटनास्थल पर पहुंची खरसिया पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

Latest News

भाजपा से बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर/कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया...

More Articles Like This