Wednesday, July 23, 2025

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्श-क जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक – 3 बिलासपुर, आज छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के पिता श्री एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के ससुर स्वर्गीय बिसाहू दास जी महंत के 47 वे पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बेलतरा – बिलासपुर के सैकड़ो सहयोगियों सहित पुण्यतिथि कार्यक्रम शक्ति, कोरबा एवं जांजगीर चांपा में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सैकड़ो सहयोगियों सहित उपस्थित हुए, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ श्री मनोज श्रीवास अशोक बजाज विजय तिवारी दिनेश कश्यप मोहन जायसवाल दीपक कश्यप, चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव हृदयेश कश्यप दादूराम शिकारी सुखदेव तिवारी पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल पहलवान शिकारी लक्ष्मी नारायण पटेल दीपक मानिकपुरी पार्थ किशनपूर्त्ते विनोद यादव पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू राहुल गोरख मोहसिन खान मंगल वाजपेई कृष्णा श्रीवास चंद्र प्रकाश केसरवानी प्रशांत काशी आशीष मालिया, संतोष भार्गव रामफल वीरेंद्र पटेल नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट मुकेश अग्रवाल सुरेंद्र सिंह सैनी नंदकिशोर वर्मा शुभम श्रीवास अनिल ठाकुर संतराम चंद्राकर मकसूदन साहू डॉक्टर सीताराम श्रीवास लोकेश श्रीवास ओमप्रकाश शर्मा राकेश केसरी रामेश्वर केसरी सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेll

Latest News

कलेक्टर श्री हरिस एस ने महारानी अस्पताल परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

जगदलपुर, 23 जुलाई 2025/ पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति के सम्मान का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री...

More Articles Like This