Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर।’ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ और अपशब्द कह दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा सेंटर विवाद पर कहा कि, चीटिंग हो रही है, तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना।
मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि, शासन-प्रशासन और फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया…। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। पागल समझे हो। उन्होंने भाजपाईयों पर मारपीट की कोशिश का आरोप भी लगाया है। अब अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से चुनाव जीतने के बाद 26 फरवरी को अल्पसंख्यक मोर्चा के कांग्रेस प्रदेश महासचिव मो. बक्स ने विजय जुलूस निकाली। जहां जनसभा में यह बातें कही।