कांग्रेस जांच दल ने अमरगुफा में हुए घटना का किया निरीक्षण

Must Read

Congress investigation team inspected the incident in Amar Gufa

बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में चैबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को बुलाया बंद स्थगित कर दिया है। नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद चैंबर ने यह फैसला लिया। वहीं कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम सतनामी समाज के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी पहुंची। वहां अमर गुफा में पूजा-अर्चना की।

जांच टीम के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि, जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया, तब FIR भी नहीं की गई। समाज के लोग मांग कर रहे थे कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनको भी जमानत दे दी गई। अब वे फरार हैं। जब समाज के लोगों ने आंदोलन किया तो सरकार ने जांच समिति बनाई। ये सतनामी समाज और छत्तीसगढ़िया लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब से ज्यादा BJP ने सतनामी समाज को प्रताड़ित किया है। भाजपा हमेशा से ही हमारे सतनामी समाज के खिलाफ रही।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This