|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर.21/12/2025
⏭️*अय्यप्पा सेवा संघम् समिति द्वारा आयोजित प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री अय्यप्पा स्वामी 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा महोत्सव में शामिल होकर भगवान त्रिकाल जयी शनिश्वर भगवाम श्री अय्यप्पा स्वामी जी का अनुग्रह प्राप्त कर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ की सुख,समृद्धि व खुशहाली की कामना की। और आयोजन समिति व समाज को इस पुनीत कार्य की अनन्त बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर नारायण सेवा अन्नदानम् महाभण्डारा ग्रहण किया।*
कांग्रेस नेता जतीन जयसवाल के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अतिरिक्त शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पटवा उपस्थित रहे।