नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की देशवासियों ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें कार्यकर्ता, जनता के मध्य रखें विचार – सुभाऊ कश्यप

Must Read

नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की देशवासियों ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें कार्यकर्ता, जनता के मध्य रखें विचार – सुभाऊ कश्यप

जगदलपुर – भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हाॅल में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों से अवगत कराते हुये वर्षान्त में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव पर पूरा फोकस करने पार्टी के सदस्यों से कहा गया। बैठक में नरेंद्र मोदी को निरंतर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने व देश का नेतृत्व करने के लिये बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की गयी।

जिला कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डा. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि भाजपा की पहचान उसके करोड़ों करोड़ कर्मठ कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात देश के उत्थान के लिये बिना रुके कार्य कर रहे हैं। भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता राष्ट्र विरोधी ताकतों का मजबूती से मुकाबला करें और राष्ट्र को वैभव के शिखर पर पहुँचाने प्राणप्रण से कार्य करें। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय का परचम लहराने का संकल्प लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जायें।

भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने प्रस्ताविक भाषण दिया। पूर्व संगठन महामंत्री विधान चंद्र कर ने उद्घाटन भाषण में कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना रखी। पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य बिंदुओं का वाचन किया।

जिला उपाध्यक्ष श्री निवास मिश्रा ने प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनीतिक प्रस्तावना बैठक में रखी। जिला सहप्रभारी सेवक राम नेताम ने प्रदेश के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया।दिवंगत कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों के लिये शोक संदेश व श्रंद्धाजलि कोषाध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही द्वारा बैठक में दी गयी और उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया।बैठक का संचालन जिला महामंत्री वेदप्रकाश पाण्डेय व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने किया।

Latest News

कोरबा: पुलिस अधीक्षक ने की क्राइम मीटिंग, दिए अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश

कोरबा, 20 सितंबर 2024: आज कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस...

More Articles Like This