आईडी ब्लास्ट में 11 जवानों के शहीद होने की पुष्टि

Must Read

आईडी ब्लास्ट में 11 जवानों के शहीद होने की पुष्टि

वरिष्ठ पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है । पिकअप वाहन बैठे 10 जवान शहीद हुए हैं । साथ ही पिकअप वाहन के ड्राइवर की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है शहीदों में डीएफ और सी एफ के जवान इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है.

दंतेवाड़ा के अरनपुर मैं इस घटना में 11 जवान शहीद हो गए हैं यह जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे जब यह गस्त पर गए थे तो यह जवान पैदल गए हुए थे लेकिन लौटते टाइम थकान के कारण एक पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर वापस कैंप की ओर आ रहे थे तभी यह घटना नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना में सुरक्षा के 10 जवान और एक ड्राइवर सहित 11 लोगों की मौत की पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने कर दी है

एक्सक्लूसिव एक्सपोर्ट लोगों का कहना है कि कम से कम इस घटना में 50 किलो के विस्फोटक का उपयोग किया गया है.

2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है जिसमें सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए

सभी शहीद जवान DRG के है ।

 लापरवाही इस धटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है ।

नक्सल ऑपरेशन से जुड़े एक्सपोर्ट का कहना है कि पतझड़ के मौसम में नक्सलियों की मोमेंट बहुत ज्यादा हो जाती है और इस समय ही वह सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं एक्सपर्ट का कहना है कि विजिबिलिटी बहुत क्लियर हो जाते हैं जिसके कारण नक्सली इस समय अपनी कायराना करतूतों में कामयाब भी होते हैं ।

माओवादी कैडर के द्वारा इस जघन्य घटना की बात को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने स्वीकारा है.

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This