Thursday, September 4, 2025

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने परपा कांजी हाउस का किया औचक निरीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 21 नवम्बर 2024/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के साथ गुरुवार को नगर पालिक निगम जगदलपुर अंतर्गत परपा स्थित कांजी हाउस का औचक निरीक्षण किया और कांजी हाउस में मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जगदलपुर शहर के विभिन्न स्थानों विशेषकर सड़कों में विचरण करने वाले आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु प्रभावी ढंग से पहल करने पर जोर देते हुए नियंत्रण दलों के माध्यम से रात्रि में सड़कों से आवारा पशुओं को काऊ कैचर के द्वारा कांजी हाउस लाए जाने कहा। कमिश्नर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने की दिशा में नियमित तौर पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने कांजी हाउस निरीक्षण के दौरान कांजी हाउस में मवेशियों को रखने के लिए शेड की व्यवस्था को पर्याप्त निरूपित करते हुए यहां पर रखे जाने वाले मवेशियों के गोबर से जैविक खाद तथा कंडे बनाने कहा। वहीं कांजी हाउस के खाली जगह में नेपियर घास का उत्पादन किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही धान कटाई एवं मिंजाई के पश्चात किसानों से सम्पर्क कर पैंरा की व्यवस्था किए जाने कहा। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों तथा समाजसेवी नागरिकों का भी कांजी हाउस संचालन हेतु सहयोग लेने कहा। साथ ही इन सभी के सहयोग से भी पशु चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। वहीं कांजी हाउस में पशु चिकित्सा दल के द्वारा नियमित रूप से मवेशियों का उपचार किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

More Articles Like This