लब्सना के निदेशक से मुलाकात की कमिश्नर और कलेक्टर ने

Must Read

लब्सना के निदेशक से मुलाकात की कमिश्नर और कलेक्टर ने

निदेशक ने प्रशासन के नवाचार और पर्यटन स्थल की सफाई व्यवस्था की सराहना

जगदलपुर- लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लब्सना)मसूरी के निदेशक  श्रीराम तरणीकांति अपने संक्षिप्त प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे थे। स्थानीय एयरपोर्ट के प्रतिक्षा कक्ष में कमिश्नर  श्याम धावड़े, कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने मुलाकात किया। निदेशक  तरणीकांति ने जिला प्रशासन के नवाचार एमआरएफ (समृद्धि) सेंटर, ट्राइबल संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों के संबंध में चर्चाकर एमआरएफ सेंटर के कार्यों की सराहना की। साथ ही चित्रकोट पर्यटन स्थल की मनोरम स्थल की तारीफ कर सफाई व्यवस्था की बधाई दी।

निदेशक  तरणीकांति को कमिश्नर और कलेक्टर ने काष्ठ में निर्मित बस्तर आर्ट का स्मृति चिन्ह भेंट में दिया। इसके अलावा कमिश्नर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा 6 समाजों हेतु प्रकाशित पुस्तक का सेट निदेशक महोदय को भेंट स्वरूप दी। कलेक्टर ने एमआरएफ (समृद्धि) सेंटर के कार्यों व गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए वेस्ट मटेरियल से निर्मित जैकेट और पुस्तक भेंट में दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  प्रकाश सर्वे, एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, एसडीएम तोकापाल  सुब्रत प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This