Thursday, November 27, 2025

संविधान दिवस पर कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ सरायपाली का सराहनीय कदम, मरीजों को बांटे गर्म कपड़े व फल…..

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महासमुंद /छत्तीसगढ़ सरायपाली बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज कुल कार्यकारिणी रायपुर संभाग के युवा प्रकोष्ठ सरायपाली के द्वारा 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर सहरानीय पहल किया गया, बता दें जिस तरह क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, हर व्यक्ति चाहता है कि ठंड से राहत मिलें जो लोग घर में रहते हैं तरह-तरह ठंड से राहत पाने के लिए उपाय कर लेते हैं लेकिन जिनका स्वास्थ्य खराब है और अस्पताल में भर्ती तो वह लोगों को घर जैसें ठंड से राहत पाने का सुविधा तो नहीं मिल पाता इसी मरीजों के असुविधा को ध्यान में रखते हुए कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ सरायपाली के द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में भर्ती मरीजों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल और डिलिवरी वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं व उनके माताओं और कुपोषित शिशु वार्ड में भर्ती शिशुओं के लिए कनटोप, मोजा और उनके परिजनों के लिए कम्बल का वितरण किया गया साथ में फलाहार की एक-एक थैली भी सभी मरीजों को दिया गया!

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया की जिस तरह संविधान दिवस के अवसर पर कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ सरायपाली के ठंड से राहत पहुंचाने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को कम्बल, कनटोप, फलाहार का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश किया यह प्रशंसनीय है। कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष ने राजेश प्रधान ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रांत उपाध्यक्ष नंदकिशोर भोई और कोलता समाज के संभागीय सचिव ललित कुमार साहू के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। ऐसे ही अनुभवी सामाजिक बन्धुओं का मार्गदर्शन मिलता रहेगा तो अनेकों जनहित, लोकहित कार्यक्रम किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदकिशोर भोई प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कोलता समाज, ललित कुमार साहू सचिव बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग, राजेश प्रधान अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज, रायपुर संभाग, विनय कुमार प्रधान सचिव युवा प्रकोष्ठ बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग, हीरालाल प्रधान उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग, हेमंत प्रधान कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज, रायपुर संभाग, चक्रधर बारीक संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ बाबा बिसाशाहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग, हेमंत विशाल कार्यकारिणी सदस्य, पुरूषोत्तम प्रधान, देवराज बारीक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सरायपाली, मुरारी प्रधान उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सरायपाली, सुनील विशाल
कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सरायपाली अंचल, रमेश नायक सचिव युवा प्रकोष्ठ सरायपाली अंचल, रोशन प्रधान जी सह-सचिव युवा प्रकोष्ठ सरायपाली अंचल, अजीत भोई युवा प्रकोष्ठ सरायपाली अंचल, श्री बंटू साहू मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ सरायपाली अंचल उपस्थिति थें।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This