मुंबई।’ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सोमवार सुबह FIR दर्ज की गई। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (अशांति भड़काने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने पर शिंदे गुट की शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है।
दरअसल, रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं। इसके बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ता भड़क गए और कामरा के मुंबई के खार इलाके में बने स्टूडियो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ में तोड़फोड़ की।
जिस कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की गई, उसने एक बयान जारी कर कहा है कि हम फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने सिर्फ आर्टिस्ट को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार हैं पर हर बार हम निशाना बन जाते हैं।