कॉलेज के छात्राओं ने रैली निकाल व नुक्कड के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Must Read

कॉलेज के छात्राओं ने रैली निकाल व नुक्कड के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सूरजपुर- विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं द्वारा मंगल भवन से नवापारा होते हुए पुराना बस स्टैण्ड में रैली निकाला गया तथा अग्रसेन चौक में मानव श्रृंखला का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

रैली का समापन महाविद्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण के साथ किया गया। इसके पश्चात् कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने 07 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें डीयन सिंह प्रथम, आईफा खातून द्वितीय एवं आयसा खातुन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व समझाया तथा सभी से मतदान दिवस को मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक विकासखण्ड स्तरीय स्वीप नोडल सुनील कुमार पोर्ते ने भी छात्र- छात्राओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर डॉ. सलीप किसपोट्टा, दिव्यादित्य सिन्हा, हेमेंद्र सेन, विष्णु सिंह, जितेन्द्र यादव, मुकेश साहू, डॉ. सुप्रिया तिवारी, श्रीमती जेबा बख्तेयार, निशा खत्री, अमन राजपूत, प्रियंजना साहू, दीपचंद एक्का, शिवानी पांडेय, रोहित सेठ, दिग्विजय सिंह, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, सुदर्शन राजवाड़े, सुदर्शन दास एवं जयराम प्रसाद बी.पी.ओ. साक्षरता उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This